Monday, March 2, 2009

Attack on sri lank's team

लाहौर। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर मंगलवार को पाकिस्तान में उस समय हमला किया गया जब खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के लिए गद्दाफी स्टेडियम जा रहे थे। अज्ञात बंदूकधारियों ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हमला किया। ऐसी जानकारी मिली है कि कुल आठ खिलाड़ी इस हमले में घायल है जबकि एक अंपायर के भी गोली लगी है।
इस हमले में कुमार संगकारा के कंधे में और थरंगा पराविताना के सीने में गोली लगी है। श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने, अजंथा मेंडिस और थिलन समरवीरा के भी घायल होने की सूचना है। पुलिस अधिकारियों ने हमले में कम से कम आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। यह हमला उस समय हुआ जब श्रीलंकाई टीम स्टेडियम के करीब लिबर्टी गोल चक्कर के पास थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग चारों तरफ से हुई और कुछ मिनट तक जारी रही। स्टेडियम में भी एक धमाका सुनाई दिया। हमलावर अलग अलग समूहों में फरार हो गए।
पाकिस्तानी टीम के मीडिया अधिकारी ने बताया कि मेजबान खिलाड़ियों को वापिस होटल भेज दिया गया है। पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीलंकाई खिलाड़ी फिलहाल गद्दाफी स्टेडियम में महफूज हैं और उनका उपचार चल रहा है। सूत्रों ने दावा किया कि पुलिस को सोमवार को श्रीलंकाई टीम पर हमले की धमकी मिली थी जिसकी वजह से स्टेडियम जाने के लिए अलग रास्ता चुना गया।

हिन्दी ब्लॉग टिप्सः तीन कॉलम वाली टेम्पलेट